मोदी ने तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड, बने सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी

Edited By Yaspal,Updated: 13 Aug, 2020 06:36 PM

pm modi becomes the longest non congress prime minister in power

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड कायम किया। वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेस प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड कायम किया। वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। पीएम मोदी ने गुरुवार को उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
PunjabKesari
2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने।अब वह भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं।
PunjabKesari
कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम थे वाजपेयी
वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। पहली बार वह 1996 में पीएम बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए। उसके बाद वह 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने और 2004 तक सत्ता में रहे थे। वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।
PunjabKesari
जवाहर लाल नेहरू सबसे लंबे वक्त तक रहे प्रधानमंत्री
सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है। वह 16 वर्ष 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे। दूसरे नंबर पर उनकी बेटी इंदिरा गांधी हैं जो 15 वर्ष 350 दिनों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।
PunjabKesari
सबसे लंबे कार्यकाल में तीसरे नंबर पर हैं मनमोहन सिंह
नेहरू और इंदिरा के बाद मनमोहन सिंह सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। वह 10 वर्ष 4 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहें। वह 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक प्रधानमंत्री रहे।
PunjabKesari
गुलजारी लाल नंदा के नाम सबसे कम अवधि के पीएम का रेकॉर्ड
भारत के सबसे कम अवधि के प्रधानमंत्री पद पर रहने का रेकॉर्ड गुलजारी लाल नंदा के नाम है। लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद भी वह 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!