Edited By Pardeep,Updated: 12 Aug, 2024 06:07 AM
पेरिस ओलंपिक का समापन होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक का समापन होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "ऐसे में जब पेरिस ओलंपिक का समापन हो रहा है, मैं खेलों के दौरान पूरे भारतीय दल द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करता हूं।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और हर भारतीय को उन पर गर्व है। मैं अपने खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"