केरल में भारी बारिश: PM मोदी ने रक्षा मंत्री को दिए बचाव कार्य के निर्देश

Edited By vasudha,Updated: 16 Aug, 2018 11:48 AM

pm modi gives instructions to rescue work in kerala

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वीरवार को रक्षा मंत्री को राहत और बचावकार्य के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिये। मोदी ने ट्वीट किया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से आज सुबह पुन: बात की। हमने...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वीरवार को रक्षा मंत्री को राहत और बचावकार्य के लिए पर्याप्त कदम उठाने के निर्देश दिये। मोदी ने ट्वीट किया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से आज सुबह पुन: बात की। हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की।


रक्षा मंत्री को पूरे राज्य में बचाव और राहतकार्य के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वह केरल की जनता की सुरक्षा एवं कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को विजयन से राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की थी और उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।
PunjabKesari
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सेना, नौसेना, वायुसेना और तटीय रक्षक बल को केरल के लोगों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये थे। तिरुवनंतपुरम में आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विजयन ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की। उन्होंने सिंह को जानकारी दी कि राज्य में सभी नदियां उफान पर है तथा भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 39 बांधों में से 35 बांधों के गेट खोल दिये गये हैं। 
PunjabKesari
बता दें कि केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ गया है और मुल्लापेरियार, चेरुतोनी, इडुक्की जलाशय और इदामालयार सहित सभी प्रमुख बांधों के सभी फाटक खोल दिये गये हैं। इसके कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। बाढ़ से कोच्चि शहर में परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। लगातार हो रही बारिश और पेरियार नदी में बांध का फाटक खोले जाने के चलते कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में पानी प्रवेश कर जाने के कारण सभी तरह की हवाई सेवा को बंद कर दिया गया।     
 
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!