PM मोदी ने बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jan, 2018 07:53 PM

pm modi honored 18 brave children with award

धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी बहादुरी से दूसरों के लिए उदाहरण बने 18 बच्चों को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। यह बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे। इनमें से चार बच्चों को बहादुरी अवार्ड मरणोपरांत दिया जा रहा है...

नई दिल्ली (वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसिक कार्यों के लिए आज यहां 18 बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए इनमें से तीन बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है।  इस अवसर पर बच्चों के साथ बातचीत में पीएम ने कहा कि उनकी वीरता और साहसिक कार्यों की बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है। मीडिया ने भी इसे प्रमुखता दी है। PunjabKesari
मोदी ने कहा कि बहादुर बच्चे दूसरे बच्चों के लिए एक प्रेरणा हैं और उनमें आत्मविश्वास की भावना पैदा करने का जरिया भी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वीरता पुरस्कार पाने वाले ज्यादातर बच्चे ग्रामीण और साधारण पृष्ठभूमि से हैं। यही वजह है कि उनके हर दिन के संघर्ष ने उनमें जीवटता भर दी है जिससे वे विषम परिस्थितियों का सामना साहस के साथ कर पाते हैं। पीएम ने पुरस्कृत बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने उन लोगों की भी सराहना कि जिन्होंने इन बच्चों के साहसिक कारनामों को दुनिया के सामने लाने का काम किया। 
PunjabKesari
पीएम ने कहा कि एक बार ऐसी पहचान बन जाने पर ऐसे बच्चों से भविष्य के लिए अपेक्षा से अधिक उम्मीदें बंध जाती हैं। उन्होंने सभी बच्चों के लिए भविष्य में उनके सभी कार्यों मे सफलता की कामना की। इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं।  पुरस्कारों की श्रेणी में इस बार का भारत पुरस्कार उत्तर प्रदेश की 18 वर्षीय नाजिया को दिया गया है। 
PunjabKesari
प्रतिष्ठित गीता चोपड़ा पुरस्कार मरणोपरांत कर्नाटक की 14 वर्षीय नेत्रावती एम चवान को दिया गया है। इसी प्रकार पंजाब के 14 वर्षीय करणबीर सिंह को संजय चोपड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेघालय के 14 वर्षीय बेट्सजॉन पेइंगलांग, ओडिशा की साढ़े सात वर्षीय ममता दलई और केरल के साढ़े तेरह वर्षीय सेबस्टियन विनसेंट को बापू गैधानी पुरस्कार दिया गया है। वीरता पुरस्कार पाने वाले अन्य बच्चों में लक्ष्मी यादव(छत्तीसगढ़) , कुमारी मनशा, शांगपोन कोनयक एवं चिंगाई  वांगसा ( सभी नागालैंड), समृद्धि सुशील शर्मा(गुजरात), एफ. लालछंदमा-मरणोपरांत और जोनुन्तुलंगा (दोनों मिजोरम), पंकज सेमवाल(उत्तराखंड), नादफ एजाज अब्दुल रउफ(महाराष्ट्र) कुमारी लोउक्राकपम चानू-मरणोपरांत(मणिपुर) तथा पंकज कुमार महंता(ओडिशा) शामिल हैं। ये सभी बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!