‘बयानबहादुरों’ को PM मोदी की नसीहत, भगवान राम के लिए अयोध्या सुनवाई में अड़ंगा न डालें

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Sep, 2019 04:04 PM

pm modi in maharashtra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नासिक में ''महाजनादेश यात्रा समारोह'' की शुरुआत करते हुए यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ हैं। मोदी ने कहा कि आज मेरे सिर पर शिवाजी के वंशज ने छत्र रखा

नासिक: राम जन्म भूमि पर बयानबाजी करने वालों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नसीहत दी कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए इसको लेकर अलग-अलग राय न बनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखें। नासिक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए राम मंदिर को लेकर दावे करने वालों पर पीएम मोदी ने कहा देश को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, मैं बयान बहादुरों से निवेदन करता हूं कि भगवान राम के लिए सुनवाई में अड़ंगा न डालें। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सभी लोग अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में ये बयान बहादुर कहां से आ गए? मैं ऐसे बयान बहादुर लोगों से निवेदन करता हूं कि भगवान के लिए, भगवान राम के लिए भारत की न्याय प्रणाली में विश्वास रखें और आंख बंद करके कुछ भी अनाप-शनाप न बोलें।

PunjabKesari

कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
दशकों से कश्मीरियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें कश्मीर में फिर से ‘नया स्वर्ग' बनाना है। मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सीमा पार से बहुत कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें फिर से (कश्मीर में) नया स्वर्ग बनाना है....सभी कश्मीरी को गले लगाएं।'' 50 करोड़ मवेशियों के टीकाकरण को विपक्ष द्वारा राजनीतिक कदम बताए जाने पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मवेशी वोट नहीं डालते।'' राष्ट्रीय मवेशी बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम मवेशियों से मुंहपका और खुरपका बीमारी और ब्रुसेलोसिस को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटा है। इसी प्रयास के तहत भैंसों, भेड़ों, बकरियों और सुअरों सहित करीब 50 करोड़ मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!