कल यूपी में पीएम मोदी, करेंगे कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास

Edited By Yaspal,Updated: 07 Mar, 2019 08:17 PM

pm modi in up will make many plans and booklets

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपने दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सबसे पहले अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी...

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपने दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सबसे पहले अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे। बाद में, प्रधानमंत्री दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन 2019 में शिरकत करेंगे और उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगे।
PunjabKesari
मोदी वाराणसी से कानपुर जाएंगे, जहां वह पनकी ऊर्जा संयंत्र और 660 मेगावॉट बिजली उत्पादन एवं वितरण इकाई का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कानपुर से ही वीडियो लिंक के जरिये लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण के तहत हुए निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे।
PunjabKesari
इसके अलावा, मोदी आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद जनसमूह को सम्बोधित करेंगे। मोदी उसके बाद गाजियाबाद जाएंगे। वहां वह दिलशाद गार्डेन—शहीद स्थल नया बस अड्डे का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह शहीद स्थल स्टेशन से मेट्रो रेल को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री हिंडन एयरपोर्ट सिविल र्टिमनल का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह दिल्ली—गाजियाबाद—मेरठ हाईस्पीड आरआरटीएस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। वह गाजियाबाद में शिक्षा, पेयजल, साफ—सफाई, आवास तथा सीवरेज प्रबंधन से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!