UAE के लिए रवाना हुए PM मोदी, करेंगे 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण का शुभारंभ

Edited By Yaspal,Updated: 23 Aug, 2019 06:47 PM

pm modi leaves for uae will begin reconstruction of 200 year old temple

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से यूएई के लिए रवाना हो गए हैं। वह यहां 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को यूएई के सर्वोच्च सम्मान जायद से भी सम्मानित किया जाएगा

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से यूएई के लिए रवाना हो गए हैं। वह यहां 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को यूएई के सर्वोच्च सम्मान जायद से भी सम्मानित किया जाएगा। मोदी G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वापस पेरिस लौटेंगे। पहली बार भारत को साल 2003 में जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। तब भी यह सम्मेलन फ्रांस में आयोजित किया गया था।
PunjabKesari
यूएई में रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति और दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं के साथ मुलाकात की। आज उन्होंने भारतीय समुदाय को भी संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। 
PunjabKesari
इस बार फ्रांस के बियारित्ज में इस सम्मेलन का 45वां संस्करण होने जा रहा है। इसमें दुनिया के टॉप नेताओं के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। जी-7 दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक महाशक्तियों का संगठन है।
PunjabKesari
इसे ग्रुप ऑफ सेवेन (जी-7) के नाम से भी जाना जाता है। इस संगठन में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, कनाडा, इटली, जर्मनी और जापान शामिल हैं। जी7 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ भी प्रतिनिधित्व करता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!