खिलाड़ियों की सफलता से लेकर छात्रों को इंटर्नशिप तक पढ़िए PM मोदी के मन की खास बातें

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Apr, 2018 02:54 PM

pm modi mann ki baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतरीन और विशिष्ट करार देते हुए आज कहा कि खिलाड़ियों की सफलता हर भारतीय को गौरवान्वित करती है क्योंकि इन खेलों में भाग लेने वाले एथलीट देश के छोटे-छोटे शहरों से...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतरीन और विशिष्ट करार देते हुए आज कहा कि खिलाड़ियों की सफलता हर भारतीय को गौरवान्वित करती है क्योंकि इन खेलों में भाग लेने वाले एथलीट देश के छोटे-छोटे शहरों से अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहां तक पहुंचे हैं। आकाशवाणी पर आज प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यकम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन तो था ही, साथ ही यह विशेष भी था। विशेष इसलिए कि इस बार कई चीजें पहली बार हुईं।’’
PunjabKesari
मोदी के मन की बात के Highlights
खिलाड़ियों की सफलता ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया

  • इन खेलों में भाग लेने वाले एथलीट देश के अलग-अलग भागों से, छोटे-छोटे शहरों से आए हैं और अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहां तक पहुंचे हैं।
  • इस बार राष्ट्रमंडल खेल में भारत की तरफ से जितने पहलवान थे, वे सब के सब पदक जीत के आए हैं।
  • मनिका बत्रा ने जितने भी इवेंट में हिस्सा लिया, सभी में पदक जीता। वह पहली भारतीय महिला है, जिन्होंने टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। भारत को सबसे ज्यदा पदक शूटिंग स्पर्धा में मिले।
  • 15 वर्षीय भारतीय शूटर अनीश भानवाला राष्ट्रमंडल खेल में भारत की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा खिलाड़ी बने।
  • सचिन चौधरी राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पैरा पावर लिफ्टर हैं।           
  • इस बार के खेल विशेष इसलिए भी थे कि अधिकतर पदक जीतने वाली महिला एथलीट थीं। स्क्वाश हो, मुक्केबाजी हो, भारोत्तोलन हो, शूटिंग हो - हर खेल में महिला खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया। ’’          
  • बैडमिंटन में तो फाइनल मुकाबला भारत की ही दो खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पी.वी. सिन्धु के बीच हुआ। सभी उत्साहित थे कि मुकाबला तो है लेकिन दोनों पदक भारत को ही मिले- यह पूरे देश ने देखा।          
  • पदक विजेता खिलाड़ियों ने जो मुकाम हासिल किया है, वे जिन लक्ष्यों तक पहुंचे हैं, उनकी इस जीवन-यात्रा में माता-पिता, अभिभावक, कोच, सहयोगी स्टाफ, स्कूल, शिक्षक, स्कूल का वातावरण, सभी का योगदान है। इसमें उनके दोस्तों का भी योगदान है, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका हौसला बुलन्द रखा।
    PunjabKesari
    छात्र-युवा स्वच्छ भारत इंटर्नशिप में लें हिस्सा
  • भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिए यह इंटर्नशिप शुरू की है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
  • भारत सरकार के तीन मंत्रालय- खेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेयजल मंत्रालय आदि ने मिलकर एक ‘स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटनशिप 2018’’ शुरू की है।  
  • कॉलेज के छात्र-छात्राए, एनसीसी और एनएसएस के नौजवान, नेहरु युवा केंद्र के युवा जो समाज के लिए, देश के लिए कुछ करना और कुछ सीखना चाहते हैं, समाज के बदलाव से अपने आप को जोड़ना चाहते हैं, उसके निमित्त बनना चाहते हैं; जिनमें एक सकारात्मक ऊर्जा को लेकर समाज में कुछ-न-कुछ कर गुकारने का इरादा है, उन सब के लिए अवसर है और इससे स्वच्छता को भी बल मिलेगा। ’’     
  • जब हम 2 अक्तूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे, उसके पहले हमें कुछ करने का संतोष मिलेगा।
  • जो उत्तम-से-उत्तम इंटर्न होंगे, जिन्होंने कॉलेज में उत्तम काम किया होगा, विश्वविद्यालय में किया होगा - ऐसे सभी लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे।’’     
  • इस इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रत्येक इंटर्न को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • जो इंटर्न इसे अच्छे से पूरा करेंगे, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उन्हें दो क्रेडिट प्वायंट भी देगा।
    PunjabKesari
    पैगम्बर मोहम्मद, भगवान बुद्ध के संदेशों पर करें अमल
  • बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है। ‘‘हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है, जिन्होंने विश्वभर में लाखों लोगों का मार्गदर्शन किया। ’’     
  • भगवान बुद्ध के रास्ते पर चलने का प्रयास करने, संकल्प करने और चलने के हम सबके दायित्व को पुन:स्मरण कराता है।
  • भगवान बुद्ध समानता, शांति, सदभाव और भाईचारे की प्रेरणा शक्ति है। यह वैसे मानवीय मूल्य हैं, जिनकी आवश्यकता आज के विश्व में सर्वाधिक है।’’
  • मैं सभी देशवासियों को रमजान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे आशा है कि यह अवसर लोगों को शांति और सद्भावना के उनके (पैगम्बर मोहम्मद के) संदेशों पर चलने की प्रेरणा देगा।
  • पैगम्बर मोहम्मद की शिक्षा और उनके संदेशों को याद करने का अवसर है और उनके जीवन से सीख लेकर समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलना सभी की जिम्मेदारी बनती है।
  • पैगम्बर साहब ज्ञान और करुणा में विश्वास रखते थे। उन्हें किसी बात का अहंकार नहीं था। वह कहते थे कि अहंकार ही ज्ञान को पराजित करता रहता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!