लोकसभा चुनाव के बीच TIME के कवर पेज पर PM मोदी, बताया- 'डिवाइडर इन चीफ'

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 May, 2019 11:08 AM

pm modi on cover page of time between lok sabha election 2019

देश में इन दिनों जहां लोकतंत्र का महापर्व यानि कि लोकसभा चुनाव का माहौल है इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने 20 मई के अपने नए संस्करण में अपने कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है। हालांकि टाइम ने पीएम मोदी को विवादित उपाधि दी है।

नई दिल्लीः देश में इन दिनों जहां लोकतंत्र का महापर्व यानि कि लोकसभा चुनाव का माहौल है इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने 20 मई के अपने नए संस्करण में अपने कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी है। हालांकि टाइम ने पीएम मोदी को विवादित उपाधि दी है। टाइम ने अपने कवर पेज पर पीएम मोदी के स्कैच के साथ लिखा है-India's Divider in Chief यानी को 'भारत को प्रमुख रुप से बांटने वाला'। टाइम के एशिया एडिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर लीड स्टोरी की है. इसका शीर्षक है “Can the World's Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” पत्रिका में पीएम मोदी के कामकाज की सख्त आलोचना की गई है। मोदी राज के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए टाइम ने लिखा कि नेहरू के समाजवाद और भारत की मौजूदा सामाजिक परिस्थिति की तुलना की है।
 

ये लिखा गया आर्टिकल में
इस आर्टिकल को आतिश तासीर नाम के पत्रकार ने लिखा है। तासीर ने लिखा कि पीएम मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई। लेख में लिखा गया कि मोदी ने भारत की महान शख्सियतों पर राजनीतिक हमले किए जैसे कि नेहरू। प्रधानमंत्री कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन उन्होंने हिंदू-मुस्लमान के बीच कभी भी भाईचारे की भावना को मजबूत करने की इच्छा नहीं दिखाई।

टाइम के लेख में 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र किया गया है। दरअसल टाइम ने अपने इस लेख में कांग्रेस को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया गया है। 1984 के सिख दंगों पर लेख में लिखा गया कि कांग्रेस आरोप मुक्त नहीं है लेकिन इसने खुद को उन्मादी भीड़ से दूर रखा जबकि नरेंद्र मोदी दंगाइयों के लिए दोस्त' साबित हुए। तासीर ने अपने लेख में भारत की अथर्व्यवस्था से लेकर गौ हत्या आदि पर ज्यादा चर्चा की है। लेख में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी लिखा गया है कि नफरत फैलाने वाले महंत को पीएम मोदी ने सीएम बना दिया। बता दें कि 2014-15 में में टाइम ने पीएम मोदी को 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किया था।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!