वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे सदस्यता अभियान की शुरूआत (पढ़ें 6 जुलाई की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 06 Jul, 2019 05:37 AM

pm modi on varanasi tour will launch the membership campaign

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। मोदी ने ट्वीट किया, “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। मोदी ने ट्वीट किया, “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।”
PunjabKesari
आज से शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियन
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में ‘‘संगठन पर्व - सदस्यता अभियान 2019'' आरंभ करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में तथा भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में शम्साबाद में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। भाजपा के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में शुरू होने वाला यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा।
PunjabKesari
अमित शाह तेलंगाना दौरै पर
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज तेलंगाना में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और राज्य में भगवा पार्टी की महत्त्वकांक्षी प्रगति योजनाओं की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।  
PunjabKesari
आज से मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को बजट में ईंधन पर कर बढ़ाने की घोषणा के बाद पेट्रोल के दाम में 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी। कीमतें आज से लागू होंगी।
PunjabKesari
खेल
विश्व कप 2019 में आज भारत और श्रीलंका के बीच लीग मैच खेला जाएगा। श्रीलंका पहले ही विश्वकप से बाहर हो चुकी है। वहीं, भारत की निगाहें मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर रहकर लीग मैच में खत्म करना चाहेगी। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को हराकर विश्वकप सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!