मोदी ने लुम्बिनी के माया देवी मंदिर में पूजा की, विश्व शांति के लिए मांगा बुद्ध का आशीर्वाद (Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 16 May, 2022 03:53 PM

pm modi prays at maya devi temple in nepal s lumbini

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि वह आज खुद को धन्य...

लुम्बिनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि वह आज खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान बुद्ध सभी का कल्याण करेंगे और संसार को शांतिपूर्ण व समृद्ध बनाएंगे। गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे। भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में पावन माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही नेपाल दौरे की शुरुआत।‘‘

PunjabKesari

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।'' भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपनी एक दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने माया देवी मंदिर का दौरा किया। मोदी के साथ देउबा और उनकी पत्नी डॉक्टर आरजू राणा देउबा भी थीं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माया देवी मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना कर धन्य महसूस कर रहा हूं। भगवान बुद्ध सभी का कल्याण करें और संसार को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाएं।''

 

दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर के अंदर स्थित, पारंपरिक रूप से गौतम बुद्ध का जन्मस्थान माने जाने वाले ‘‘मार्कर स्टोन'' पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बौद्ध विधि विधान से हुई पूजा में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंदिर के निकट स्थित अशोक स्तंभ पर दिए भी जलाए। यह स्तंभ 249 ईसा पूर्व सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था। इसे ऐसा पुरालेख माना जाता है जो बताता है कि लुम्बिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है। इसके बाद दोनों नेताओं ने बोधि वृक्ष के एक पौधे को पानी दिया। बोध गया से लाया गया यह पौधा मोदी ने 2014 में लुम्बिनी को भेंट किया था। मोदी ने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।

PunjabKesari

पीएमओ ने मोदी और देउबा की बोधि वृक्ष के पौधे को पानी देते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लुम्बिनी के माया देवी मंदिर में।'' प्रधानमंत्री मोदी, देउबा के निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे हैं। वह एक दिवसीय यात्रा पर लुम्बिनी आए हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। लुम्बिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री देउबा ने खुद मोदी का स्वागत किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को धन्यवाद देता हूं।''

PunjabKesari

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘‘नेपाल पहुंच गया। बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं। लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।'' मोदी बुद्ध जयंती पर यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसका आयोजन लुम्बिनी विकास ट्रस्‍ट ने नेपाल सरकार के सहयोग से किया है। मोदी और देउबा ने लुम्बिनी बौद्ध विहार क्षेत्र में बौद्ध संस्‍कृति और विरासत केन्‍द्र के निर्माण का शिलान्‍यास भी किया।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!