चुनाव प्रचार और विदेशी दौरों के चलते PM मोदी का बिजी शेड्यूल, 50 घंटे बिताएंगे अर्जेंटिना में

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Nov, 2018 01:00 PM

pm modi s busy schedule due to election campaigning

देश में चुनाव प्रचार और विदेशों में राजनयिक/कूटनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में काफी लंबी यात्रा करने वाले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।

नई दिल्ली: देश में चुनाव प्रचार और विदेशों में राजनयिक/कूटनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री अगले कुछ दिनों में काफी लंबी यात्रा करने वाले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव प्रचार के बीच में वक्त निकाल कर मोदी सिंगापुर और मालदीव गए थे। और अब राजस्थान तथा तेलंगाना में होने वाले चुनावों से ऐन पहले बुधवार को वह जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटिना रवाना हुए हैं।

मोदी 23 नवंबर से ही रोजाना चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। 23 नवंबर को मिजोरम से शुरूआत करने के बाद मोदी ने पिछले छह दिन में मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया है। बुधवार को मोदी ने सात घंटे में विमान और हेलीकॉप्टर से यात्रा कर राजस्थान में दो जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया। अधिकारी ने बताया कि राजस्थान से दिल्ली पहुंचने के महज 90 मिनट के भीतर प्रधानमंत्री अर्जेंटिना रवाना हो गए। दिल्ली से ब्यूनस आयर्स की यात्रा करीब 25 घंटे की है।

इस दौरान 12 घंटे की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का विमान दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में कुछ देर के लिए रूकेगा। प्रधानमंत्री करीब 50 घंटे अर्जेंटिना में रूकेंगे जिसके लिए वह आने-जाने पर ही करीब 50 घंटे खर्च करेंगे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!