चौकीदारों के बहाने मोदी का राहुल पर हमला:कहा, नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं तो ‘चौकीदार’ को कहते

Edited By shukdev,Updated: 21 Mar, 2019 02:27 AM

pm modi s dialogue with 25 lakh chowkidar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना आज कहा कि कुछ लोगों में उन्हें नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं है इसलिए चौकीदार को चोर कह रहे है और यह इन लोगों की फितरत है। मोदी ने होली के अवसर पर देश भर के चौकीदारों और...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना आज कहा कि कुछ लोगों में उन्हें नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं है इसलिए चौकीदार को चोर कह रहे है और यह इन लोगों की फितरत है। मोदी ने होली के अवसर पर देश भर के चौकीदारों और सुरक्षागार्ड को ‘ ओडियो ब्रीज ’ के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि हताशा और निराशा में ऐसा किया जा रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा। चौकीदार को बदनाम करने के लिए नए - नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से देश में गाली - गलौज चल रहा है लेकिन वह ‘गाली को गहना’ बनाते हैं। चौकीदार को चोर बताए जाने का दर्द जनता में हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से मोदी पर चौकीदार के चोर होने का आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें पहली बार अपमानित किया जा रहा है। ऐसा करनेवालों के स्वभाव में असहिष्णुता है । कामदार कुछ भी करे यहां तक कि प्रधानमंत्री बन जाए तब भी अपमानित करेंगे। उन्होंन कहा कि आज हर चौकीदार देश में ईमानदारी से काम करने की शपथ ले रहा है। वर्ष 2014 से पहले और उसके बाद का जो अंतर दिखाई दे रहा है वह चौकीदार की वजह से ही है। लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले और बिचौलिए अपनी असली जगह पर पहुंच गए हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘ हमे बहुत आगे बढना है , बच्चों को डाक्टर - इंजीनियर बनाना है लेकिन उनके भीतर के चौकीदार को जिन्दा रखना है। हर हिन्दुस्तानी में चौकीदारी जिन्दा रहे ।’ मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के सीने पर बम बरसाए जाने से देश में जो लोग परेशान हैं उन्हें पहचानने की जरुरत है। बम बरसाए जाने से पाकिस्तान को चोट लगी है और चीख हिन्दुस्तान में मच रही है। पाकिस्तान के रेडियो , टीवी और अखबार में हमारी आवाज सुनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश सेना के पराक्रम को नहीं भूलेगा।

उन्होंने कहा कि जब आम आदमी अपने को चौकीदार कहता है तो प्रधानमंत्री और नागरिक के बीच की दूरी समाप्त हो जाती है। दूसरों के सपनों को सजाने वाला ही चौकीदार है। उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोगों को बीमारी से लडऩे की ताकत मिली है । किसानों की मदद की गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा हुआ है। मोदी ने कहा कि देश के सबा सौ करोड़ लोग चौकीदारी निभाए तो प्रगति को कोई नहीं रोक सकता है ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!