PM मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन समारोह, हाथ जोड़े आईं नजर

Edited By Yaspal,Updated: 05 Aug, 2020 07:18 PM

pm modi s mother hiraben watched bhumipujan ceremony on tv eyes folded

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान देश-दुनिया ने इस भव्य समारोह को टीवी के जरिए देखा। मोदी की मां हीराबेन ने भी पीएम को...

गांधीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान देश-दुनिया ने इस भव्य समारोह को टीवी के जरिए देखा। मोदी की मां हीराबेन ने भी पीएम को भूमि पूजन करते हुए देखा। गांधी नगर स्थित आवास पर हीराबेन ने भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा।
PunjabKesari
गौरतलब है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश दुनिया के करोड़ों रामभक्तों के सदियों से खुली आंखों से देखे जा रहे सपने को साकार कर दिया।मोदी ने अपने ऐतिहासिक दौरे की शुरूआत हनुमानगढी के दर्शन कर की जिसके बाद उन्होने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन किए और आरती उतारी। बाद में प्रधानमंत्री पीले रंग के कुर्ते,सफेद धोती और भगवा गमझा धारण किए भूमि पूजन के लिए चौकी पर विराजे। काशी के प्रकांड तीन विद्धानों ने भूमि पूजन का अनुष्ठान शुरू किया।
PunjabKesari
मोदी को यजमान के तौर पर संकल्प दिलाया गया और गणेश पूजन के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया। अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ। कांची के शंकराचार्य की ओर से भेजी गई नवरत्न जड़ति सामग्रियों को पूजन में समर्पित किया गया। प्रधान शिला के पूजन के पश्चात अष्ट उप शिला का पूजन किया गया।
PunjabKesari
इसके पश्चात प्रभु श्रीराम की कुलदेवी के पूजन के साथ ही सभी देवियों का पूजन किया गया। जिस स्थल पर रामलला विराजमान थे उसी स्थल पर शिलाओं का पूजन किया जागया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे। पुरोहितों ने प्रधानमंत्री से विधिवत पूजा अर्चना करायी। भूमि पूजन और शिला पूजन सम्पन्न होने के बाद मोदी ने साक्षात दंडवत कर देश की तरक्की और कोरोना के नाश का वरदान प्रभु श्रीराम से मांगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद हर हर महादेव,जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
PunjabKesari
इससे पहले मोदी ने ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी मंदिर में परम रामभक्त हनुमान जी से राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की आज्ञा मांगी। प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे साकेत डिग्री कालेज हेलीकाप्टर से पहुंचे जहां से उनका काफिला हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हो गया। प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच कर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की और आरती उतारी। आरती माथे पर लगाने के बाद उन्होंने दक्षिणा रख रामभक्त से भूमि पूजन की आज्ञा मांगी।   

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!