खेल महोत्सव के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी- ये अद्भुत, अभूतपूर्व है...'जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया' का दिया नारा

Edited By Yaspal,Updated: 29 Sep, 2022 09:05 PM

pm modi said at the inauguration of the sports festival

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये माहौल शब्दों से परे है। ये देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव है। ये अद्भुत है, अभूतपूर्व है

नेशनल डेस्कः खिलाड़ियों की कामयाबी का देश के विकास से सीधा संबंध बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में खेलों से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को मिटाकर युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा जगाया गया है। खेलों को देश के युवाओं की ऊर्जा का स्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में भी देश की जीत का रास्ता बनाती है। उन्होंने कहा ,‘‘ खेल की दुनिया में यह सामर्थ्य दिखाने की क्षमता देश में पहले भी थी और ये विजय अभियान पहले भी शुरू हो सकता था लेकिन खेलों में पेशेवरपन की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने ले रखी थी। हमने व्यवस्था की सफाई भी की और युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा भी जगाया।''

गुजरात के विभिन्न शहरों में 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा ,‘‘ ये दृश्य, ये तस्वीर ,ये माहौल शब्दों से परे है। विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम , विश्व का इतना युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव , जब आयोजन इतना अद्वितीय हो तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ देश के 36 राज्यों से 7000 से ज्यादा एथलीट और 15000 से ज्यादा प्रतिभागी , 35000 से ज्यादा कॉलेज, विश्वविद्यालय और विद्यालयों की सहभागिता और 50 लाख से ज्यादा छात्रों का राष्ट्रीय खेलों से सीधा जुड़ाव अभूतपूर्व ह ।राष्ट्रीय खेलों का यह मंच आप सभी के लिये एक नये लांचिंग पैड का काम करेगा ।'' 

प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘ भारत जैसे युवा देश के सपनों को आप तभी नेतृत्व दे सकेंगे । इस गति को आपको मैदान से बाहर भी बनाकर रखना है । यह गति आपके जीवन का मिशन होना चाहिये ।'' राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘सावज' की सराहना करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘गिर के शेरों को प्रदर्शित करता राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर सावज भारत के युवाओं की निडरता को दिखाता है । वैश्विक परिदृश्य में तेजी से उभरते भारत के सामर्थ्य का भी प्रतीक है ।''

वडोदरा में गरबा पांडाल में कल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की मौजूदगी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा ,‘‘ गुजरात में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की उपासना से लेकर गरबा तक यहां की अपनी अलग पहचान है । दूसरे राज्यों से आये खिलाड़ियों से मैं कहूंगा कि खेल के साथ यहां नवरात्रि आयोजन का भी आनंद लें । मैने देखा है कि नीरज चोपड़ा कल कैसे गरबा का आनंद ले रहे थे । उत्सव की यही खुशी हम भारतीयों को जोड़ती है ।'' पहली बार कलारियापट्टू और योगासन जैसे भारतीय खेल भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री ने इनका विशेष तौर पर जिक्र करते हुए कहा ,‘‘ खेल हजारों वर्षों से भारत की सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा रहा है । अब कलारियापट्टू और योगासन जैसे भारतीय खेलों को भी महत्व मिल रहा है । इन खेलों के खिलाड़ियों से मैं कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में जब इन खेलों को वैश्विक मान्यता मिलेगी तो इन क्षेत्रों में आपका नाम लिया जायेगा ।'' इस मौके पर खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पी वी सिंधू , गगन नारंग जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे ।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!