चुनाव की तारीखों पर पीएम मोदी का ट्वीट- यह चुनाव एतिहासिक होगा

Edited By Yaspal,Updated: 10 Mar, 2019 07:09 PM

pm modi said on election manifesto this election will be historic

लोकसभा चुनाव की तारीखों का रविवार को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया। इसके साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में संपन्न होंगे। बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की लोकसभा की सीटों पर सभी चरणों में मतदान होगा....

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए सभी देशवासियों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
PunjabKesariमोदी ने विशेष रूप से नये मतदाता बने युवाओं से बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करने का आह्वान करते हुए रविवार को उम्मीद जतायी कि इन चुनावों में मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक होगा। उन्होंने निर्वाचन आयोग, सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को शुभकामनायें दी जो स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि देश को निर्वाचन आयोग पर गर्व है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को खारिज कर दिया। लोगों में संप्रग के भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और नीतिगत कमियों के लिए काफी आक्रोश था। भारत का आत्मविश्वास सबसे निचले स्तर पर आ गया था और जनता देश को इस गिरावट तथा निराशा से उबारना चाहती थी।  पिछले पांच वर्षों ने यह दिखा दिया है कि 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद और साझीदारी से वह सब कुछ संभव हो गया है जो पहले असंभव माना जाता है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और उम्मदीवारों को चुनाव के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा, ‘‘ हम सभी अलग-अलग दलों से हो सकते हैं लेकिन हमारा उद्देश्य एक होना चाहिए- भारत का विकास और हर भारतीय का सशक्तीकरण।’’  निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में और मतगणना 23 मई को मतगणना कराने की आज घोषणा की

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!