देश के युवाओं ने दुनिया भर में बनाई अपनी पहचान: PM मोदी

Edited By vasudha,Updated: 30 Oct, 2018 05:10 PM

pm modi says the youth of the country created their identity around the world

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने आज भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भाग लिया...

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने आज भारत-इटली प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने टेक्नॉलॉजी को सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, समावेश, सक्षम सरकारी तंत्र और पारदर्शिता का माध्यम बनाया है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं ने दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। 
 PunjabKesari

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश :-

  • बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर बुढ़ापे की पेंशन तक की अनेक सुविधाएं आज ऑनलाइन हैं। 
     
  • केंद्र और राज्य सरकार की 300 से अधिक सेवाओं को उमंग App के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। 
  • देशभर में 3 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स से गांव-गांव में ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही हैं।
     
  • भारत अब IT Software Power की अपनी पहचान को Next Level पर ले जाने के लिए आगे बढ़ रहा है।
     
  • हम भारत में Scientific Temper से Technological Temperament विकसित करने पर जोर दे रहे हैं।

    PunjabKesari
  • अटल Innovation Mission के माध्यम से देश भर में ऐसे युवाओं का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।
     
  • आज भारत इटली समेत दुनिया के अनेक देशों के सैटेलाइट बहुत कम खर्च पर अंतरिक्ष में भेज रहा है।
     
  • भारत-इटली द्विपक्षीय Industrial Research and Development Cooperation कार्यक्रम के अगले चरण की शुरुआत की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।
     
  • मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि भारत और इटली LAD यानी Life Style Accessories Design के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि इटली के प्रधानमंत्री डीएसटी-सीआईआई प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2018 में हिस्सा लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। जून 2018 में पदभार ग्रहण करने के बाद कोंटे की यह पहली भारत यात्रा है। उनके भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे का भारत में गर्मजोशी से स्वागत। मैं प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में उनसे मुलाकात करने और साथ में सहभागिता को लेकर आशान्वित हूं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!