पारंपरिक दक्षिण भारत परिधान में नजर आए पीएम मोदी, किया जिनपिंग का स्वागत

Edited By Yaspal,Updated: 11 Oct, 2019 08:23 PM

pm modi seen in traditional south india dress welcomed jinping

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए महाबलीपुरम पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तमिलनाडु की परम्परागत परिधान धोती, कमीज और शॉल में स्वागत किया। मोदी को आज यहां नये ‘अवतार'' में देखा गया। वह दक्षिण भारत की खास...

चेन्नईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए महाबलीपुरम पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तमिलनाडु की परम्परागत परिधान धोती, कमीज और शॉल में स्वागत किया।
PunjabKesari
मोदी को आज यहां नये ‘अवतार' में देखा गया। वह दक्षिण भारत की खास परिधान ‘वेश्टी'में थे। प्रधानमंत्री की यह पोशाक तमिल संस्कृति, परंपरा और तमिल भावना को दर्शाती है। मोदी ने जिगपिंग का स्वागत किया। चीन के राष्ट्रपति अनौपचारिक परिधान में थे। उन्होंने काले रंग की पतलून और सफेद शर्ट पहन रखी थी। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिनंदन किया और प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे से बातचीत की। महाबलीपुरम को अर्जुन की तपोस्थली माना जाता है।
PunjabKesari
मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को उस स्थान से परिचित कराया जहां पर अर्जुन ने तपस्या की थी। इसके मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को ठोस चट्टानों को काटकर बनाए गए विश्व धरोहर में शामिल पंच रथ मंदिर के अलवा शोर मंदिर भी दिखाया और उन्हें इन स्थलों के महत्व की जानकारी दी। मोदी ने इस दौरान जिनपिंग को सातवीं शताब्दी में पल्लवों द्वारा निर्मित स्थानों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी बताया।
PunjabKesari
इससे पहले चीन के राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा,‘‘वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग।'' मोदी की हाल की विदेश यात्रों में तमिल भाषा के प्रति लगाव देखा गया था। उन्होंने मानो यह तय किया था कि विदेश दौरे के दौरान उन्हें तमिल में कुछ बोलना है।
PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र आम सभा में अपने भाषण में देश का संदेश मोदी ने तमिल कवि कनियन पुंगुंदरनार की कविता की पंक्ति ‘याधुम ओरे यावरुम केलीर' अर्थात ‘हम सभी जगह हैं और सभी के साथ हैं,'से दिया। पुंगुंदरनार करीब तीन हजार साल पहले के कवि हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था,‘‘सीमाओं से परे की भावना भारत के लिए अद्वितीय है।''

मोदी ने हाल ही में चेन्नई हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि तमिल भाषा में उनका भाषण पूरे अमेरिका में चर्चा का विषय बन गया है। मोदी ने कहा,‘‘जब मैंने अमेरिका में तमिल भाषा और तमिल विरासत के बारे में बात की तो सभी को अच्छा लगा ।''

                                   

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!