संसद में PM मोदी ने पठान के लिए कही ऐसी बात...शाहरुख खान के फैंस के चेहरों पर आई खुशी

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2023 01:09 PM

pm modi spoke for pathan in parliament

शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया इतिहास रच रही है। दिन प्रतिदिन यह फिल्म कलेक्शन में जादुई आंकड़ा छू रही है।

नेशनल डेस्क: शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया इतिहास रच रही है। दिन प्रतिदिन यह फिल्म कलेक्शन में जादुई आंकड़ा छू रही है। यह ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज के दिन से ही नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 14 दिनों में फिल्म ने 865 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को संसद में ‘पठान' का जिक्र किया। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के भाषण की एक क्लिप वायरल हो रहा है।

 

वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी संसद में कह रहे हैं कि श्रीनगर में दशकों बाद थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं। पीएम के इस बयान के बाद लोगों को पठान की याद आ गई है। यूजर्स पीएम की बात का कनेक्शन शाहरुख खान की फिल्म से जोड़ रहे हैं। दरअसल पठान ने श्रीनगर में भी अपना डंका बजाया।

 

32 सालों बाद सिर्फ और सिर्फ पठान की वजह से वहां के सिनेमाघरों में रौनक लौटी है, शो हाउसफुल चलने लगे। इतना ही नहीं सालों बाद श्रीनगर के थियेटर के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा है। बता दें कि पठान की रिलीज से पहले भी पीएम मोदी ने भाजपा के कार्यकर्त्ताओं को बॉलीवुड हस्तियों और फिल्मों के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करने से भी बचने की सलाह दी थी।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!