PM मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री से की बात, कोरोना संकट में सहायता के लिए कहा 'धन्यवाद'

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 May, 2021 04:04 PM

pm modi spoke to the prime minister of bhutan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्शेरिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने covid-19 महामारी की मौजूदा लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई।...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्शेरिंग के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। मंगलवार को हुई बातचीत के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने covid-19 महामारी की मौजूदा लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई। पीएम मोदी ने भूटान सरकार और भूटानवासियों को उनकी सद्भावनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

 

पीएम मोदी ने भूटान नरेश के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ जंग में भूटान की भूमिका की सराहना की और महामारी के खिलाफ किए जाने वाले प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त कि मौजूदा संकट से भारत और भूटान के बीच विशेष मैत्री को और बढ़ावा दिया जा सकता है। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध आपसी समझ, आपसी सम्मान, साझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों के बीच सौहार्द पर आधारित हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!