PM मोदी ने ट्रंप से की बात, कहा-क्षेत्रीय शांति के लिए सीमापार आतंकवाद पर रोक लगाना जरूरी

Edited By Yaspal,Updated: 20 Aug, 2019 05:36 AM

pm modi spoke to trump ban cross border terrorism for regional peace

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के बाद भारत विरोधी माहौल तैयार करने की पाकिस्तान की कोशिशों के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बात की

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के बाद भारत विरोधी माहौल तैयार करने की पाकिस्तान की कोशिशों के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बात की और कहा कि ‘‘कुछ क्षेत्रीय नेताओं'' की भारत के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश क्षेत्रीय शांति के लिए शुभ संकेत नहीं है।
PunjabKesari
मोदी ने पाकिस्तानी नेताओं का नाम लिये बिना कहा कि ‘‘कुछ क्षेत्रीय नेता'' लगातार भारत विरोधी राग अलाप रहे हैं और भारत के खिलाफ हिंसा का माहौल तैयार करने के लिए दूसरों को भड़का रहे हैं जो शांति के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण तैयार करने तथा सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने पर जोर दिया। करीब 30 मिनट तक हुई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय तथा अंतररष्ट्रीय मुद्दों पर बात की। 
PunjabKesari
अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के आज सौ साल पूरे होने का उल्लेख करते हुये मोदी ने सही मायने में अखंड, सुरक्षित, लोकतांत्रिक और स्वतंत्र अफगानिस्तान के लिए भारत की प्रतिबद्धता दुहराई। मोदी ने दोनों नेताओं के बीच इस साल जून के अंत में ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात को याद किया। उन्होंने श्री ट्रंप के साथ नियमित संपकर् रहने का भी उल्लेख किया। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत के वाणिज्य मंत्री और उनके अमेरिकी समकक्ष के बीच द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों पर चर्चा के लिए जल्द से जल्द बैठक होगी जिससे दोनों देशों को लाभ होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!