PM मोदी करेंगे मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन, भारत के सहयोग से हुआ निर्माण

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jul, 2020 08:45 PM

pm modi to inaugurate new supreme court building in mauritius

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी के जगन्नाथ बृहस्पतिवार को मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी के जगन्नाथ बृहस्पतिवार को मॉरीशस के सुप्रीम कोर्ट के नए भवन का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘30 जुलाई 2020 को यह कार्यक्रम मॉरीशस की न्यायपालिता के वरिष्ठ सदस्यों तथा दोनों देशों के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया जाएगा।''
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस भवन का निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है। यह इमारत मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से तैयार पहली आधारभूत परियोजना होगी। इस बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के भवन की यह परियोजना भारत सरकार द्वारा मॉरीशस को साल 2016 में प्रदत्त 35.3 करोड़ डॉलर के ‘‘ विशेष आर्थिक पैकेज'' के तहत कार्यान्वित की जा रहीं पांच आधारभूत ढांचा परियोजनाओं में से एक है।
PunjabKesari
यह परियोजना निर्धारित समय में और अनुमानित से कम लागत में पूरी हुई है। यह भवन 4700 वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिक भूभाग में फैला हुआ है और इसमें 10 से अधिक मंजिलें हैं। गौरतलब है कि अक्तूबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने , मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के पहले चरण और नए ईएनटी अस्पताल परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!