गुजरात: पीएम मोदी आज श्रीमद राजचंद्र मिशन की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंस होगा जरिया

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Aug, 2022 01:16 AM

pm modi to inaugurate projects of shrimad rajchandra mission today

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात के वलसाड जिले के धर्मपुर स्थित श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात के वलसाड जिले के धर्मपुर स्थित श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जिसकी परियोजना लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है।

पीएमओ के मुातबिक यह अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ 250 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जो विशेष रूप से दक्षिणी गुजरात क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रीमद राजचंद्र पशु चिकित्सालय की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने बताया कि 150 बिस्तरों वाले अस्पताल को लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जायेगा। इस अस्पताल में शीर्ष श्रेणी की सुविधाएं एवं पशु चिकित्सकों और सहायक कर्मचारियों की एक समर्पित टीम मौजूद होगी।

अस्पताल पशुओं की देखभाल और रखरखाव के लिए पारंपरिक चिकित्सा के साथ-साथ समग्र चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ‘श्रीमद राजचंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन' की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ के मुताबिक इसका निर्माण 40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा और इसमें मनोरंजन के लिए सुविधाएं, आत्म-विकास सत्रों के लिए कक्षाएं, विश्राम क्षेत्र आदि की व्यवस्था होगी। पीएमओ ने बताया यह 700 से अधिक आदिवासी महिलाओं को रोजगार देगा और बाद में हजारों अन्य लोगों को भी आजीविका प्रदान करेगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!