आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद: PM मोदी बोले, देश के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Aug, 2021 01:55 PM

pm modi joins dialogue with self reliant women power

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की। ‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की। ‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि देश के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भी महिलाओं का अहम योगदान रहा है। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

PunjabKesari

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानी का संक्षिप्त विवरण तथा कम व छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक पुस्तिका भी जारी की। पीएम मोदी ने चार लाख स्व-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी जारी की। इसके अलावा वह पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के तहत आने वाले 7,500 स्व-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी की। पीएमएफएमई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजना है। इसी तरह मिशन के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को प्रधानमंत्री 4.13 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और फग्गन सिंह कुलस्ते, पंचायत राज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी उपस्थित रहे। स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपने समुदाय की अगुआ बन गई हैं, जैसे कृषि सखी, पशु सखी, बैंक सखी, बीमा सखी, बैंक संवाद सखी, आदि। PMO के मुताबिक मिशन स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को शक्तिसम्पन्न भी बना रहा है। मिशन घरेलू हिंसा, महिला शिक्षा और लैंगिक मुद्दों, पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि से जुड़े मुद्दों के प्रति जागरूक बना रहा है और उनकी समझ व व्यवहार को विकसित कर रहा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!