17वीं लोकसभा में चुनकर आए केंद्र और राज्य के पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jul, 2019 12:03 AM

pm modi to meet in the 17th lok sabha and former ministers of the state

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह के अंत में केन्द्र और राज्य में कभी मंत्री रहे और 17वीं लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होकर आए भाजपा सदस्यों से भेंट करेंगे। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह के अंत में केन्द्र और राज्य में कभी मंत्री रहे और 17वीं लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होकर आए भाजपा सदस्यों से भेंट करेंगे। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मोदी भाजपा की महिला सांसदों और 45 वर्ष से कम आयु वाले सांसदों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों को प्रधानमंत्री से मिलवाने और सीधा संवाद करने का अवसर प्रदान करने के लिए ऐसी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी अलग-अलग सात बैठकें होनी हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इस श्रृंखला में ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के पार्टी सांसदों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। भाजपा के एक नेता का कहना है कि इन बैठकों का लक्ष्य दोनों सदनों के भाजपा सदस्यों को प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करने का अवसर देना है। इन बैठकों में शामिल रहे एक सांसद का कहना है कि मोदी ने उनके साथ सीधा संवाद किया और यह बेहद अनौपचारिक बैठक थी।

केन्द्रीय मंत्री इन बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। सिर्फ गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को इनमें हिस्सा लेने की छूट है। यह बैठकें सामान्य तौर पर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हो रही हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!