पीएम मोदी दो दिवसीय दक्षिण कोरिया दौरे पर (पढ़ें 21 फरवरी की खास खबरें)

Edited By Pardeep,Updated: 21 Feb, 2019 05:45 AM

pm modi to visit a two day visit to south korea

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे। उन्हें वहां सियोल...

नई दिल्ली/जालंधर(वेब डेस्क): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे। उन्हें वहां सियोल शांति सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को सियोल पहुंचेंगे। 

कर्नाटक में‘मोदी विजय संकल्प यात्रा’ आज से 
PunjabKesari
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज से राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर‘मोदी विजय संकल्प यात्रा’की शुरुआत करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदयुरप्पा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा, डी वी सदानंद गौड़ा, जगदीश शेट्टर, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े, रमेश जिगजिनागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद और अन्य नेता संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे तथा रैलियों को संबोधित करेंगे। 

मोदी सरकार लोगों को देगी ये बड़ा तोहफा, 6 करोड़ लोगों को होगा लाभ 
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार 6 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक होनी है। इस बैठक में सरकार न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर विचार कर सकती है। उम्मीद है कि सरकार न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर दोगुनी कर सकती है। अगर ऐसा होता है कि ईपीएफओ के पेंशन स्कीम के करीब 50 लाख सब्सक्राइबर्स को इसका लाभ मिलेगा। 

आज आएगा शहीद साहिल गांधी का पार्थिव शरीर 
PunjabKesari
कमांडर साहिल गांधी का पार्थिव शरीर वीरवार सुबह हिसार पहुंचेगा। उनके शव को हेलीकॉप्टर के जरिए लाया जाएगा और हिसार एयरपोर्ट या कैंट बेस कैंप में उतारा जाएगा।विंग कमांडर साहिल गांधी के शव को उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा और करीब नौ बजे तक सेक्टर 16-17 स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

महाराष्ट्र: नासिक में किसान आज निकालेंगे मार्च 
PunjabKesari
महाराष्ट्र में ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले आज से किसान आंदोलन शुरू होगा। आंदोलन के तहत किसान नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च निकालेंगे। कहा जा रहा है कि शाम चार बजे सभी आंदोलित किसान मुम्बई नाका और नासिक में जुटेंगे। फिर इसके बाद  मुम्बई के लिए पैदल कूच करेंगे। 

खेल-
आज होने वाले मुकाबले
PunjabKesari
क्रिकेट :  सैयद मुश्ताक क्रिकेट टूर्नामैंट-2019 
क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका (दूसरा टैस्ट, पहला दिन)
फुटबाल : हीरो इंडियन सुपर लीग-2018/19

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!