कोरोना से बुरे हाल-देश की जनता से बोले पीएम मोदी, वायरस को हल्के में न लें...मास्क पहनें

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Sep, 2020 03:50 PM

pm modi told the people of country do not take corona virus lightly

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से कहा कि वे कोरोनो वायरस महामारी को हल्के में नहीं लें। उन्होंने कहा कि जब तक कि वैज्ञानिक इस महामारी का टीका नहीं बना लते हैं, लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। मोदी ने कहाकि...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से कहा कि वे कोरोनो वायरस महामारी को हल्के में नहीं लें। उन्होंने कहा कि जब तक कि वैज्ञानिक इस महामारी का टीका नहीं बना लते हैं, लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। मोदी ने कहाकि मुझे आपसे कुछ उम्मीदें हैं। आप मास्क पहनने के नियम का पालन करें और दो गज की दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि आप सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। परिवार में बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें। ये चीजें महत्वपूर्ण हैं। कोरोनो वायरस को हल्के में न लें।

 

मोदी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने का ‘टीका' खुद को महामारी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। यह एकमात्र समाधान है।'' वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर 20,050 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के शुभांरभ और बिहार के लिए कई और योजनाओं की शुरुआत करते हुए मोदी ने यह बात कही। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से भी बचें।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को देश में संक्रमण के 95,735 नए मामले सामने आए हैं। महामारी से 1,172 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह यह महामारी अब तक 75,062 लोगों की जान ले चुकी है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 44 लाख को पार कर गया है। अब तक 34,71,783 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!