Cyclone Nisarg: तूफान पर PM मोदी ने ली जानकारी, गुजरात तट से हटाए जाएंगे 20 हजार लोग

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jun, 2020 03:58 PM

pm modi took information on cyclone nisarg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिमी भारत में चक्रवाती हालात के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत के पश्चिमी तट पर चक्रवात के हालात के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मैं सभी लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना कर...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिमी भारत में चक्रवाती हालात के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत के पश्चिमी तट पर चक्रवात के हालात के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मैं सभी लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे हरसंभव ऐहतियात और सावधानियां बरतें।’’ महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहे तूफान ‘निसर्ग’ के मद्देनजर एनडीआरएफ ने दोनों राज्यों के तटीय जिलों में अपनी 33 टीमें तैनात की हैं।

PunjabKesari

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने एक वीडियो संदेश में बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र में बल की क्रमश: 11 और 10 टीमें हैं और उन्हें तटीय जिलों में तैनात किया गया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात के पहुंचने से पहले गुजरात तट के नजदीक स्थित गांवों से 20,000 लोगों को निकाला जाएगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र और गहरा हो गया है तथा यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। चक्रवात निसर्ग के 3 जून को देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं चक्रवात का असर अभी से दिखना शुरू हो गया है। मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!