शनिवार को कोलकाता दौरे पर पीएम मोदी, चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

Edited By Yaspal,Updated: 10 Jan, 2020 06:36 PM

pm modi will dedicate four heritage buildings to the nation in west bengal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार शाम से शुरू हो रही कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के यहां तीन कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है जिसकी शुरुआत शाम साढ़े पांच बजे से शहर के...

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार शाम से शुरू हो रही कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के यहां तीन कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है जिसकी शुरुआत शाम साढ़े पांच बजे से शहर के डॉउनटॉउन इलाके की करेंसी बिल्डिंग के दौरे से होगी। उसके बाद वह शाम सात बजे मिलेनियम पार्क जाएंगे।

मोदी आखिर में शाम साढ़े सात बजे हावड़ा जिले के निकट स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलुर मठ जाएंगे। राज्यपाल जगदीप धनकड़ प्रधानमंत्री के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के बाद मोदी का शहर से लौटने का कार्यक्रम है।

कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने सलाह दी है कि प्रधानमंत्री को नेताजी सुभाष चंद्र अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शहर के बीचों बीच स्थित रेसकोर्स हेलीपैड तक वायु सेना के हेलिकॉप्टर की सेवाएं लेनी चाहिए जिससे यात्रा का समय कम किया जा सके। सुरक्षा का खाका तैयार करने के लिए रक्षा विभाग के लोग राज्य और केंद्र की एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा वामपंथी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों का भी कोलकाता और उसके अन्य जिलों में विरोध प्रदर्शन देखा जा सकता है। वामपंथी और कांग्रेस दलों ने राजभवन के बाहर प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने की योजना बनाई है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!