6 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे PM मोदी, एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन

Edited By Yaspal,Updated: 04 Feb, 2023 06:41 PM

pm modi will inaugurate asia s largest helicopter factory

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे और बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह, 2023 का उद्घाटन करेंगे और पेट्रोलियम में एथेनॉल मिश्रण उत्तरोत्तर बढ़ाने के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत प्रधानमंत्री ई-20 ईंधन को...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे और बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह, 2023 का उद्घाटन करेंगे और पेट्रोलियम में एथेनॉल मिश्रण उत्तरोत्तर बढ़ाने के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत प्रधानमंत्री ई-20 ईंधन को आरंभ करेंगे। मोदी तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लि (एचएएल) के हेलीकॉप्टर कारखाने का लोकार्पण भी करेंगे।

यह एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है। इसकी आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक कर्नाटक के इस दौरे में मोदी हरित ईंधन के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए ग्रीन मोबिलिटी रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड' पहल के तहत कुछ वर्दियों का अनावरण करेंगे जो प्लास्टिक की पुरानी बोतलों के पुनर्चक्रण से तैयार सामग्री से बनायी जा रही हैं।

प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल इंडोर सौर कुकिंग प्रणाली के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का लोकार्पण करेंगे, यह घर के भीतर सौर ऊर्जा से खाना पकाने का क्रांतिकारी समाधान है, जो सौर के साथ-साथ सहायक ऊर्जा स्रोतों से भी काम करता है। प्रधानमंत्री तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप और तुमकुरु में दो जल जीवन मिशन परियोजनों की आधारशिला भी रखेंगे। बेंगलुरु में तीन दिन के भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम दिन में साढ़े ग्यारह बजे होगा और मोदी लगभग साढ़े तीन बजे तुमकुरु में हेलीकॉप्टर कारखाने का लोकार्पण में भाग लेंगे तथा वहां विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्देश्य ऊर्जा अंतरण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती क्षमता को प्रदर्शित करना है।

इस आयोजन में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और अकादमिक जगत की हस्तियां एकत्र होंगी। कार्यक्रम में 30,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1000 प्रदर्शनकर्ता और 500 वक्ता भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे।इसमें विभिन्न देशों के 30 से अधिक मंत्रियों के आने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस संस्थानों के सीईओ के साथ गोलमेज संवाद करेंगे। वह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अनेक पहलों का शुभारंभ भी करेंगे। भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिये एथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है। इथेनॉल उत्पादन क्षमता में 2013-14 से छह गुना वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2014 से 2022 के दौरान एथेनॉल आपूर्ति के लिये लगभग 81,800 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया तथा किसानों को लगभग 49,000 करोड़ रुपये से अधिक का हस्तांतरण किया गया है।

एथेनॉल मिश्रण रोडमैप के अनुरूप मोदी इस कार्यक्रम में 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तेल विपणन कंपनियों के 84 खुदरा पंप में ई-20 ईंधन की शुरुआत करेंगे। ई-20 ईंधन के तहत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि 2025 तक एथेनॉल का मिश्रण पूरी तरह 20 प्रतिशत तक पूरा कर लिया जाये। इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियां 2जी-3जी एथेनॉल संयंत्र लगा रही हैं, जिससे इस कार्य में प्रगति होगी। प्लास्टिक की बोतलों से तैयार समाग्री से इंडियन ऑयल के ग्राहक-परिचारकों की वर्दी का प्रत्येक सेट लगभग 28 इस्तेमाल की गई पीईटी बोतलों को री-साइकिल करके तैयार किया गया है और इस तरह वह इस पहल का समर्थन करता है।

इंडियन ऑयल इस पहल को‘अनबॉटल्ड'के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है। इंडियन ऑयल का लक्ष्य इस ब्रांड के तहत अन्य तेल विपणन कंपनियों के ग्राहक-परिचारकों के लिए वर्दी की आवश्यकता को पूरा करना, सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए वर्दी/कपड़े और खुदरा ग्राहकों को बिक्री करना है। मोदी इसी अवसर पर इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे और इसके वाणिज्यिक उत्पादन का शुभारंभ करेंगे।

इंडियन ऑयल ने इससे पहले एकल कुकटॉप के साथ एक अभिनव और पेटेंट इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम विकसित किया था। प्रधानमंत्री तुमकुरु में तिपटूर और चिक्कनायकन हल्ली में दो जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। तिपटूर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति परियोजना 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। चिक्कानायकन हल्ली तालुक की 147 बस्तियों के लिए बहु-ग्राम जल आपूर्ति योजना लगभग 115 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा सकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!