Edited By Yaspal,Updated: 12 Aug, 2024 09:12 PM
देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार दिल्ली के लालकिले से देश को संबोधित करेंगे।
नई दिल्लीः देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार दिल्ली के लालकिले से देश को संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वह दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू के नाम यह उपलब्धि थी। प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीसरी पारी की शुरुआत में सरकार की प्राथमिकताएं देश के सामने रख सकते हैं और भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप बता सकते हैं।
इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के खास मेहमान लाल किले पर आएंगे। दरअसल, उनकी बताई चार जातियों के नुमाइंदे लाल किले पर मौजूद होंगे। इनमें गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के नुमाइंदे शामिल हैं। बताया गया है कि इन चार वर्गों के करीब चार हजार मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस समारोह का न्योता दिया गया है।
पीएम मोदी के खास मेहमानों को ग्यारह श्रेणियों में बांटा गया है। सभी को बुलाने की जिम्मेदारी कृषि और किसान कल्याण, युवा मामले, महिला और बाल विकास मंत्रालयों को दी गई है। इनके अलावा पंचायती राज और ग्रामीण विकास, आदिवासी मामले, शिक्षा और रक्षा मंत्रालय ने भी मेहमानों की सूची तैयार की है। साथ ही साथ नीति आयोग भी मेहमानों को बुला रहा है। वहीं, ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। कुल मिलाकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में 18 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे।
'हर घर तिरंगा' को बनाएं यादगार
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लोगों से अपील की थी वे इस साल भी “हर घर तिरंगा” को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं, क्योंकि देश 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगा लगा लिया। उन्होंने सभी से harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी शेयर करने की भी अपील की।