लॉकडाउन-5 पर PM मोदी जल्द करेंगे मन की बात, खुल सकते हैं धार्मिक स्थल!...मिलेगी और भी ढील

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 May, 2020 04:47 PM

pm modi will soon talk about on lockdown 5

कोरोना संकट के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई को खत्म होगा। लॉकडाउन 4.0 की उलटी गिनती शुरू हो गई है लेकिन इसी बीच सूत्रों के मुताबिक देश में अभी लॉकडाउन 5.0 भी लगेगा और इसका खाका अभी से तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के...

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई को खत्म होगा। लॉकडाउन 4.0 की उलटी गिनती शुरू हो गई है लेकिन इसी बीच सूत्रों के मुताबिक देश में अभी लॉकडाउन 5.0 भी लगेगा और इसका खाका अभी से तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार  लॉकडाउन 5.0 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मन की बात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर देश के बाकि राज्यों को इस बार और ज्यादा ढील दी जा सकती है। 

PunjabKesari

इन राज्यों में ज्यादा केस
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं और इन शहरों में 70 फीसदी से अधिक कोरोना केस हैं। इनमें मुंबई के ज्यादा बुरे हाल हैं।

PunjabKesari

खुल सकते हैं धार्मिक स्थल
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार लॉकडाउन के पांचवें चरण में धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दे सकती है, लेकिन इसके लिए भी नियम और शर्तें लागू रहेंगी। जैसे कि धार्मिक स्थल पर कोई भी मेला या महोत्सव मनाने की छूट नहीं होगी इसके साथ ही मंदिरों में ज्यादा भीड़ न हो और मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा।

PunjabKesari

लॉकडाउन 5.0 में क्या?

  • सभी जोन में सैलून और जिम को खोलने की इजाजत दी जा सकती है, सिर्फ कंटेनमेंट जोन छोड़कर।
  • पांचवें चरण में किसी स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
  • माल और मल्टीप्लैक्स को भी बंद रखा जा सकता है।
  • शादी और अंतिम संस्कार में कुछ और लोगों को शामिल होने की छूट दी जा सकती है।
  • सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन-5.0 पर जल्द ही सरकार की तरफ से एडवाइजरी आएगी। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन 5.0 दो हफ्ते के लिए लगाया जा सकता है।
    PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!