आंध्र प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास (पढ़ें 10 फरवरी की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 10 Feb, 2019 05:36 AM

pm modi will tour the andhra pradesh tour the foundation stone of the projects

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुंटुर में रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे। सत्ताधारी तेदेपा द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री की राज्य की यह पहली यात्रा है। इसके साथ ही यहां वह परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुंटुर में रविवार को एक रैली को संबोधित करेंगे। सत्ताधारी तेदेपा द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री की राज्य की यह पहली यात्रा है। इसके साथ ही यहां वह परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।     
PunjabKesari
तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के अलावा दो और प्रदेशों के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह साढ़े ग्यारह बजे आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंचेगे। इसके बाद वह तमिलनाडु के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम को प्रधानमंत्री कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
सीबीआई आज फिर करेगी पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से आठ घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई की टीम घोटाले के सिलसिले में कुमार और तृणमूल सांसद कुणाल घोष से रविवार को भी सीबीआई कार्यालय में पूछताछ करेगी।
PunjabKesari
केसीआर आज कर सकते हैं मंत्रिमंडल विस्तार
तेलंगाना मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR आज अहम घोषणा कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शुरुआत में कैबिनेट में 10 और मत्रियों को शामिल किया जा सकता है। कैबिनेट विस्तार को लेकर विधायकों में बेचैनी है।
PunjabKesari
उत्तराखंड के दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
भारत के मन की बात कार्यक्रम के तहत बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। सुशील मोदी यहां देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।
PunjabKesari
खेल
क्रिकेट : भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा ट्वंटी-20)
PunjabKesari 
महिला क्रिकेट : भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा ट्वंटी-20)
क्रिकेट : वेस्टइंडीज बनाम इंगलैंड (तीसरा टैस्ट, दूसरा दिन)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!