केदारनाथ में साधना के बाद PM मोदी ने बद्रीनाथ में की पूजा-अर्चना, बोले- भगवान से मांगता नहीं हूं

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 May, 2019 11:35 AM

pm narendra modi in baba kedarnath and badrinath

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच चुनावी शोर से दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह बाबा केदारनाथ मंदिर में साधना के बाद बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना की। इससे पहले केदारनाथ में पूजा के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पीएम मोदी ने कहा...

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच चुनावी शोर से दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह बाबा केदारनाथ मंदिर में साधना के बाद बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना की। इससे पहले केदारनाथ में पूजा के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा के दर्शनों के लिए आया हूं। मोदी ने चुनाव आयोग का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि दो दिन मैं अलग ही वातावरण में रहा। उन्होंने कहा कि जब मैं भगवान के चरणों में आता हूं तो कुछ मांगता नहीं हूं। मैं मांगने की प्रवृत्ति से सहमत भी नहीं हूं। क्योंकि उसने आपको मांगने योग्य नहीं बनाया है बल्कि देने योग्य बनाया है । ईश्वर ने उसे देने योग्य क्षमता दी है उसे वह समाज को देना चाहिए। मोदी ने कहा कि कहा कि भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद भारत और संपूर्ण मानव जाति पर बना रहे। 
PunjabKesari

बता दें कि केदारनाथ धाम में स्थित एक गुफा में करीब 17 घंटे ध्यान-साधना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह एक बार फिर केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले मोदी शनिवार को दोपहर 2 बजे गुफा में ध्यान-साधना के लिए गए थे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम भी किय । मोदी सुबह गुफा से बाहर आने के बाद छड़ी के सहारे ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते पर पैदल चलते हुए मंदिर पहुंचे।
PunjabKesari
इस दौरान रास्ते में उन्होंने बर्फ से ढंकी पहाड़ियों का नजारा लिया तथा कुछ क्षणों तक मंदाकिनी नदी के किनारे एक पत्थर पर भी बैठे रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने धाम में मौजूद श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मंदिर पहुंचने के बाद मोदी ने भगवान शिव की आराधना कर उनका जलाभिषेक किया। प्रधानमंत्री का पिछले दो साल में केदारनाथ का यह चौथा दौरा है।

PunjabKesariPunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!