UAE में प्रधानमंत्री मोदी सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित

Edited By Tanuja,Updated: 24 Aug, 2019 03:23 PM

pm narendra modi to receive uae s highest civilian award today

अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से ...

दुबईः अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की व प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू की। इस दौरान क्राऊन प्रिंस ने  PM मोदी को UAE को सर्वोच्च नागरिक सम्‍मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' (Order Of Zayed) से   सम्‍मानित किया। प्रधानमंत्री  प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता दौरान नरेंद्र मोदी ने अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ‘‘मजबूत'' साझेदारी के सभी पहलुओं पर शनिवार को चर्चा की। PunjabKesari

मोदी का स्वागत करते हुए क्राउन प्रिंस ने अपने ‘‘भाई” का “अपने दूसरे घर” आने के लिए आभार जताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “कई पीढ़ियों से हमारे संबंध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की अगुवाई की। भारत-यूएई के बीच मजबूत समग्र रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की।” उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच संबंध में “नई ऊर्जा” देखने को मिली। कुमार ने क्राउन प्रिंस के हवाले से कहा, ‘‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरा भाई अपने दूसरे घर आया है।” 

PunjabKesari

PM  मोदी ने किया ट्वीट
इससे पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ द्विपक्षीय बातचीत को लेकर बेहद आशान्‍वित हूं। बैठक में भारत और यूएई के बीच द्व‍िपक्षीय रिश्‍तों को मजबूत करने को लेकर बातचीत होगी। आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी बैठक का एजेंडा होगा। पिछले चार वर्षों में पीएम मोदी का यह तीसरा यूएई दौरा है। यह दौरा ऐसे वक्‍त में हो रहा है जब पाकिस्तान खास तौर पर भारत के खिलाफ मुस्लिम देशों का समर्थन हासिल करने में जुटा है।

PunjabKesari

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार को लेकर PM मोदी ने दिया ये जबाव
यूएई के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किए जाने से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि इसको लेकर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्‍मान दोनों देशों के बीच बढ़ती भागीदारी का सबूत है। यह मेरा नहीं भारत की 1.3 अरब लोगों का सम्मान है। यह दोनों देशों के बीच सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती को दिखाता है। बता दें कि बीते अप्रैल में यूएई ने पीएम मोदी को दिए UAE का सर्वोच्च सम्मान की घोषणा की थी। यह सम्‍मान यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के नाम पर दिया जाता है।
PunjabKesari

मोदी पहली बार करेंगे बहरीन यात्रा
यूएई जो खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है जहां बड़ी संख्‍या में प्रवासी भारतीय रहते हैं। भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार 60 अरब डॉलर है और यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। मोदी यहां से बहरीन जाएंगे और शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी की बहरीन यात्रा भी बेहद महत्वपूर्ण होगी क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को फ्रांस के लिए रवाना होंगे। जी-7 शिखर वार्ता से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मिलेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!