PM के हेलिकॉफ्टर की होनी चाहिए थी तलाशी, लगातार आचार संहिता तोड़ रहे हैं मोदी: पूर्व चुनाव आयुक्त

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Apr, 2019 10:50 AM

pm s helicopter should have been searched quraishi

ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉफ्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी को निलंबित करने पर पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अफसर अपनी ड्यूटी कर रहा था

नई दिल्लीः ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉफ्टर की तलाशी लेने वाले आईएएस अधिकारी को निलंबित करने पर पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अफसर अपनी ड्यूटी कर रहा था और ऐसे में उस पर इस तरह की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। कुरैशी ने कहा कि इस कार्रवाई से हमने संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवा दिया। कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लागातर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग उनको नजरअंदाज कर रहा है। कुरैशी ने कहा कि कानून हर किसी पर लागू होता है फिर भले ही वे प्रधानमंत्री हो या फिर कोई आम आदमी।

कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की तलाशी करने पर क्या आपत्ति थी, अगर अफसर को रोका न होता तो यह मुद्दा न बनता। कुरैशी ने कहा कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के हेलिकॉप्टर की तलाशी भी ली गई थी वो भी उनकी आंखों के सामने लेकिन उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई बल्कि इसका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के मामले में चुनाव आयोग ने कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया था। इस मामले में पीएमओ ने हस्ताक्षेप किया था और आईएएस अफसर को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!