विपक्षी नेताओं के खिलाफ मिशेल के नाम का इस्तेमाल कर रहे PM: कांग्रेस

Edited By Yaspal,Updated: 05 Dec, 2018 07:06 PM

pm using the name of michelle against opposition leaders congress

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिये क्रिस्टियन मिशेल के नाम का इस्तेमाल...

हैदराबादः कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिये क्रिस्टियन मिशेल के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे दुबई से भारत प्रत्यपित किया गया था। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में आरोप लगाया कि राज्य में चुनाव में हार की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार हेलीकॉप्टर मामले में भारत की जनता को धोखा देने के लिए झूठ का ताना-बाना बुनने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

राजनीतिक रूप से विवाद का केंद्रबिंदू बने 3600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड सौदे के कथित बिचौलिये मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पण के बाद मंगलवार रात भारत लाया गया था। राजस्थान में शुक्रवार को मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मोदी ने एक रैली में मिशेल के प्रत्यर्पण का जिक्र किया और तंज कसते हुए कहा, ‘‘सरकार हेलीकॉप्टर घोटाले में शामिल बिचौलिये को दुबई से ले आई है। उसने नेताओं की सेवा की और अब राज खोलेगा।’’

PunjabKesari

सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर प्रतिबंधित कंपनी अगस्तावेस्टलैंड और उसकी मूल कंपनी फिनमेकानिका की मदद करने और उसे बढ़ावा देने में उसकी भूमिका छिपाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी खुद की संलिप्तता और मिलीभगत की सीबीआई से जांच कराने के बजाय फर्जी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। वे विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए क्रिस्टियन मिशेल के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। मिशेल को लेकर सच पहले से ही सामने है।’’

PunjabKesari

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जुलाई में मिशेल को हिरासत में लिये जाने के बाद उसकी वकील रोजमरी पैट्रिजी दोस अंजोस के बयान में स्पष्ट किया गया था कि मोदी सरकार और उसकी एजेंसियां उसे संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लेने वाले झूठे इकबालिया बयान पर दस्तखत करने के लिए बाध्य कर रही हैं। इसके बदले में उसे मामले में किसी भी तरह के आरोप से पूरी तरह मुक्त करने का वादा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिस्टियन मिशेल की बहन ने भी सामने आकर यही बात कही कि उसे छूट के ऐवज में विपक्ष के नेताओं के झूठे नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारत के इतिहास में कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं रहा जो विपक्षी नेताओं से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ झूठे सबूत जुटाने में लगा हो।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!