पीएम ने चेताया था 'एंटी मोदी' सवाल में फंसाएगा मीडिया- अभिजीत बनर्जी

Edited By Yaspal,Updated: 22 Oct, 2019 06:08 PM

pm warned that media will be implicated in  anti modi  question abhijeet

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गई अपनी टिप्पणी पर मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देने से कन्नी काटी और कहा कि इन सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया

नई दिल्लीः नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गई अपनी टिप्पणी पर मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देने से कन्नी काटी और कहा कि इन सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया है। इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले बनर्जी ने आज मोदी से मुलाकात की थी। मोदी से मुलाकात के बाद बनर्जी मीडिया से मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को उन्होंने अच्छे और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुआ बताया।

बनर्जी ने कहा ,‘‘ मोदी से मेरी बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण और अच्छी भेंट हुई। मुलाकात की शुरुआत मोदी ने एक मजाक के साथ करते हुए कहा कि कैसे मीडिया मुझे (बनर्जी) को मोदी विरोधी बयानों के लिए उकसाएगा।'' मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में एक संवाददाता ने बनर्जी से देश की अर्थव्यवस्था में वर्तमान में जारी मंदी पर विचार रखने का आग्रह किया।

बनर्जी ने इस पर इशारों..इशारों में कहा कि उन्हें सब समझ आ रहा है कि मीडिया उनसे क्या कहलवाना चाहता है। बनर्जी ने मीडिया से कहा कि मोदी टेलीविजन देखते हैं और उनकी चौतरफा नजर रहती है। उनकी नजर मीडिया वालों पर भी है। उन्होंने कहा,‘‘मोदी को पता है कि मीडिया क्या करने के प्रयास में हैं।'' 

नोबेल पुरस्कार विजेता ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर टिप्पणी की थी जिसे लेकर खासा बवाल मचा। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र के संकट को अत्यंत गंभीर और भयावह बताते हुए कहा था,‘‘ बेहतर गंभीर और भयावह स्थिति है। हमारा इस पर चिंतित होना लाजिमी है और हमें कुछ महत्वपूर्ण और त्वरित बदलाव की नितांत जरुरत है।'' 

प्रधानमंत्री से बातचीत के संबंध में बनर्जी ने कहा कि मोदी ने बताया कि नौकरशाही को अधिक जवाबदेह बनाने के लिए इसमें कैसे सुधार लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात पर नोबेल पुरस्कार विजेता ने इसे एक अद्धभुत अनुभव देते हुए कहा,‘‘ धन्यवाद पीएम..यह एक अद्धुत अनुभव था।''

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!