खराब मौसम की चेतावनी के साथ लोगों को यह भी बताएं कि करना क्या है?: PMO

Edited By Anil dev,Updated: 21 May, 2018 06:15 PM

pmo imd weather

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से कहा है कि वह मौसम की चेतावनी जारी करने के साथ - साथ लोगों को इस बारे में भी सलाह दे कि उस दौरान उन्हें क्या - क्या करना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से कहा है कि वह मौसम की चेतावनी जारी करने के साथ - साथ लोगों को इस बारे में भी सलाह दे कि उस दौरान उन्हें क्या - क्या करना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बताया है। दरअसल , पीएमओ ने हाल ही में आए आंधी तूफान और बारिश के चलते सात राज्यों में 200 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद यह बात कही है। सचिव एम राजीवन ने बताया कि प्रधानमंत्री मौसम अत्यधिक खराब होने से हुई मौतों को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने आईएमडी से इन परिस्थितियों में किए जाने वाले कार्य सुझाने को कहा है। 
PunjabKesari
राजीवन ने बताया कि उनके मंत्रालय और आईएमडी के अधिकारियों ने पीएमओ को हालिया आंधी तूफान और बारिश के बारे में जानकारी दी। पीएमओ और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) चाहता है कि आईएमडी द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी खास तरह की हो।  

राजीवन ने कहा, ‘‘लोगों को क्या कदम उठाना चाहिए, इस बारे में हमें किए जाने वाले कार्य की सलाह देने की जरूरत है। ’’उन्होंने कहा कि प्रचंड तूफान के पूर्वानुमान में पीएमओ और एनडीएमए को लगता है कि आईएमडी को एक चेतावनी जारी कर यह कहना चाहिए कि स्थिति बहुत गंभीर है और आपको (लोगों को) अपने - अपने घरों में ही रहना चाहिए तथा बाहर निकलने से बचना चाहिए। 
PunjabKesari
राजीवन ने कहा कि इस तरह के परामर्श की जरूरत है। केवल लोगों को सूचना दे देना ही पर्याप्त नहीं है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मई के प्रथम पखवाड़े में तीन पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिले। सात राज्यों में आंधी तूफान और बारिश की घटनाओं में 204 से अधिक लोगों की मौत हुई और 350 अन्य घायल हुए। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 120 से अधिक मौतें हुई।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!