PNB Scam: मेहुल चौकसी ने फिर भारत आने से किया इनकार, बनाया बीमारी का बहाना

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jun, 2019 08:57 PM

pnb scam mehul alert again denied entry to india

एनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी ने एक बार फिर भारत आने से इनकार कर दिया है। भगोड़े चौकसी ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के चलते भारत नहीं आ सकता। उसने कहा कि ठीक होने के बाद...

बिजनेस डेस्कः करोड़ों रूपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला के प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय में कहा कि उसने मामले के अभियोजन से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने इलाज के लिए देश छोड़ा था। फरार हीरा कारोबारी चोकसी अभी कैरेबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है।
PunjabKesari
चोकसी ने अपने वकील विजय अग्रवाल के जरिए सोमवार को हलफनामा दायर कर कहा कि उसने विदेशों में मेडिकल जांच और उपचार के लिए जनवरी 2018 में देश छोड़ा था। हलफनामे में कहा गया है, ‘‘मैंने संदिग्ध परिस्थितियों में देश नहीं छोड़ा था।'' चोकसी ने अदालत में उसके द्वारा दायर दो याचिकाओं के संबंध में हलफनामा दायर किया है।
PunjabKesari
उन याचिकाओं में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा एक विशेष अदालत में दायर एक आवेदन को रद्द करने का अनुरोध किया है। ईडी के आवेदन में चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने का अनुरोध किया गया है। चोकसी ने अपनी याचिका में कहा है कि वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण भारत लौटने में असमर्थ है।
PunjabKesari
चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी दोनों पीएनबी के साथ 13,400 करोड़ रूपए की कथित धोखाधड़ी मामले में ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के वांछित हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!