बच्चों को सर्दी और जुकाम में देने वाले कफ सिरप में मिला 'जहर', 8 राज्‍यों में बिक्री पर रोक

Edited By vasudha,Updated: 29 Feb, 2020 11:54 AM

poison found in cough syrup

कोल्डबेस्ट-पीसी (Coldbest-PC) नाम का कफ सीरप बच्चों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है, जिसे अब बैन करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल खांसी-जुकाम में दिए जाने वाले इस सिरप में जहरीली रासायन पाए गए, जिस कारण जम्‍मू के ऊधमपुर में 9 बच्चों की जान चली गई...

बिजनेस डेस्क: कोल्डबेस्ट-पीसी (Coldbest-PC) नाम का कफ सीरप बच्चों की जान का दुश्मन बनता जा रहा है जो बैन होने के बावजूद मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही है। दरअसल खांसी-जुकाम में दिए जाने वाले इस सिरप में जहरीली रासायन पाए गए, जिस कारण जम्‍मू के ऊधमपुर में 9 बच्चों की जान चली गई व कई बिमार हो गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस सीरप की खरीद और बिक्री पर लगा दी है। सूत्रों की मानें तो 8 राज्यों से इस जहरीले कफ सीरप की 5,000 बोतलें भी वापस मंगा ली गई हैं।

PunjabKesari

यह कफ सिरप हिमाचल प्रदेश की फार्मास्‍यूटिकल्‍स कंपनी Digital Vision बनाती है और जिसकी सप्लाई प्रदेश समेत 7 दूसरे राज्यों में भी की जाती है। जम्मू और कश्मीर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के एसिस्टेंट ड्रग्सकंट्रोलर सुरिंदर मोहन ने बताया कि दिसंबर 2019 के आखिरी दिन और 17 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक 9 बच्चों की मौत हो गई, सारी मौतों में एक बात कॉमन थी कि सबने Coldbest-PC पी थी, जिसके बाद सिरप की जांच पीजीआइ चंडीगढ़ में करायी गई। रिपोर्ट में आया कि सिरप में डाई इथाइलीन ग्लाइकोल की मात्रा असंतुलित है और मानव सेहत के लिए हानिकारक है।

PunjabKesari

रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और इसके प्रोडक्‍शन को तुरंत रूकवाने के आदेश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और तमिलनाडु में भी यह दवा वापस मंगाई जा रही है। ऐसे में लोगों से भी यह अपील की जा रही है कि वे यह सिरप न खरीदें। अगर किसी ने डॉक्टर की सलाह पर भी यह दवा खरीद ली है तो उसे तत्काल वापस कर दें या नष्ट कर दें। अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को भी यह सिरप किसी को न देने को निर्देशित किया गया है। हैरानी की बात यह है कि 2011 में फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन अमेरिका द्वारा चेतावनी देने के बाद भी इसे बनाया और बेचा जा रहा था। 

PunjabKesari

जानिए क्यों घातक है ये दवा 

  • पीसी नामक यह कफ सिरप छोटे बच्चों के लिए घातक है। 
  • इस दवा को 4 साल से छोटे बच्चे को देने से मना किया गया था।
  • बीपी, डायबिटीज और महिला गर्भवती काे भी यह दवा देना मना था।
  • इसमें डी एैथलीन ग्लाईको नामक जो सॉल्ट पाया जाता है, वह बच्चों के लीवर और किडनियों पर सीधा असर करता है। 
  • इससे खून में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे इन्फेक्शन हो जाता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!