Edited By Rahul Rana,Updated: 29 Nov, 2024 09:31 AM
उत्तर प्रदेश में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और अब यह हद पार करते हुए पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे। लखनऊ के शांति नगर इलाके में होमगार्ड इंस्पेक्टर के घर हुई एक चौंकाने वाली चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है। चोरों ने न केवल घर से कीमती...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और अब यह हद पार करते हुए पुलिसकर्मियों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे। लखनऊ के शांति नगर इलाके में होमगार्ड इंस्पेक्टर के घर हुई एक चौंकाने वाली चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है। चोरों ने न केवल घर से कीमती सामान चुराया बल्कि पुलिस की सरकारी पिस्टल भी उड़ा ली।
क्या हुआ घटना में?
घटना 27 नवंबर की सुबह 9 बजे की है जब होमगार्ड में तैनात इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर गए थे। शाम को जब वह वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर की अलमारी भी खुली हुई थी और उनका कीमती सामान गायब था।
चोरी का सामान क्या था?
इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि चोरी के दौरान उनके घर से एक सरकारी पिस्टल लाखों की ज्वैलरी और एक मोबाइल फोन चुराया गया। इस दौरान उनका परिवार शादी समारोह में बाहर गया हुआ था जिससे घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। बृजेश ने बताया कि जब घर में ताला टूटा और अलमारी खुली हुई मिली तो उन्हें तुरंत समझ में आ गया कि यह चोरी का मामला है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज कर ली और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं क्योंकि उनका कहना है कि यदि पुलिसकर्मी के घर की सुरक्षा भी नहीं हो सकती तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे की जाएगी?
वहीं इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि चोर अब किसी भी घर को निशाना बना सकते हैं चाहे वह पुलिसकर्मी का घर हो या आम नागरिक का। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।