कई घंटो से पुलिस के जवानों का धरना जारी, प्रशासन के समक्ष रखी 10 मांगे

Edited By vasudha,Updated: 05 Nov, 2019 05:40 PM

police personnel take to the streets against lawyers

तीस हजारी कांड के बाद पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। सोमवार को वकीलों द्वारा सभी जिला अदालतों में कामकाज ठप करने के बाद पुलिल विभाग भी विरोध में उतर आया है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने पुलिस हेडक्वॉर्टर (PHQ) के बाहर काली पट्टी...

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के बाद अब दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिशनर ने जवानों से प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की है। लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी 10 मांगे रखी हैं और यह भी कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयीं तो ये लोग अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। शाम को पुलिस मुख्यालय से इंडिया गेट तक मार्च करेंगे और आगे भी प्रदर्शन को जारी रखेंगे। 

PunjabKesari

प्रदर्शन के कारण मुख्यालय के सामने की सड़क पर आईटीओ पर लंबा जाम लग गया है। यमुना पार जाने वाले वाहन अन्य मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर हाथों में तख्तियां लिए हुए हैं। एक तख्ती पर लिखा है पुलिस वालों की जिंदगी का भी अजब फसाना है, तीर भी चलाना है और परिंदों को भी बचाना है। प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों में वकीलों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari

उनकी मुख्य मांगें हैं
1. सभी स्तर के न्यायाधीशों की पुलिस सुरक्षा वापस ली जाए। 
2. हिंसा में शामिल सभी वकीलों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाए। 
3.हिंसा से प्रभावित सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज किए जाएं। 
4. अदालतों और वकीलों से पूर्ण असहयोग किया जाए। 
5. अदालतों से पूरी तरह सुरक्षा हटाई जाए।
6. यातायात पुलिस वकीलों के साथ कोई नरमी नहीं बरते। 
7. वकीलों और उनके तमाम स्टाफ की सभी थानों में प्रवेश बंद हो। 
8. पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए भी सुरक्षा कानून बने। 
9. दिल्ली पुलिस अधिकारी और कर्मचारी संगठन फिर से बहाल हों। 
10. दिल्ली सरकार से पुलिस कोई सहयोग नहीं करे। 

PunjabKesari

दरअसल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर गत शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया जब काली पट्टी बांधे पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। दिल्ली पुलिस के बड़ी संख्या में जवान काली पट्टी बांधकर मुख्यालय के बाहर जुटे हुए हैं और अपने लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे पुलिस जवानों का कहना है कि उनके साथ ज्यादती हो रही है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्हें वर्दी पहनने में डर लग रहा है क्योंकि वर्दी देखते ही वकील पुलिस जवानों को पीट रहे हैं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पार्किंग को लेकर मामूली विवाद के बाद शनिवार दोपहर को तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प में 21 पुलिसकर्मी और आठ वकील घायल हो गये थे जबकि 17 वाहनों की तोड़फोड़ की गयी थी। हालांकि वकीलों ने दावा किया था कि पुलिस ने जो आंकड़े बताये हैं उससे अधिक संख्या में उनके सहकर्मी घायल हुए हैं।दिल्ली में वकीलों की ओर से एक दिवसीय अदालत के बहिष्कार के बीच सोमवार को उच्चतम न्यायालय के वकीलों ने भी तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में उच्चतम न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया और वकीलों के साथ एकजुटता दिखायी। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने शनिवार की घटना में घायल वकीलों को दस-दस लाख रुपये देने तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की मांग की है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!