सोनोवाल की रैली में जा रहे बच्चों को पुलिस ने रोका, जानिए क्यों?

Edited By Yaspal,Updated: 29 Jan, 2019 09:41 PM

police stopped the children going to sonawal s rally know why

एक ओर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से काले झंडे दिखाये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सोनोवाल की एक रैली के दौरान तैनात उति उत्साही पुलिस के जवानों ने काला...

गुवाहाटीः एक ओर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से काले झंडे दिखाये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मंगलवार को सोनोवाल की एक रैली के दौरान तैनात उति उत्साही पुलिस के जवानों ने काला जैकेट पहने एक बच्चे को रैली में जाने से रोक दिया।

विश्वनाथ में आयोजित मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का यह घटनाक्रम विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर दिखाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक महिला को अपने बच्चे की काली गर्म जैकेट को बदलते हुए दिखाया गया है और वह उसे एक हल्की शर्ट पहना रही है बच्चा ठंड से परेशान है और चिल्ला रहा है।

प्रवेश नहीं मिलने पर निकलना पड़ा जैकेट
जब उस महिला यह पूछा गया कि उसने ड्रेस क्यों बदली, महिला ने बताया कि सुरक्षाकर्मी ने काली ड्रेस के कारण उसे कार्यक्रम में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे जिसके कारण उसे जैकेट निकालना पड़ा। रैली में भाग लेने वाले युवकों को भी अपनी ड्रेस के रंग की जांच करानी पड़ रही थी। पुलिस काली जैकट या किसी भी तरह के काले कपड़े पहनने व्यक्ति को रैली में नहीं जाने की चेतावनी जारी कर रही थी।

काले कपड़ो के विरुद्ध यह अभियान मुख्यमंत्री को सार्वजनिक समारोहों में काले झंडे दिखाए जाने से बचाने के लिए किया गया था। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और अन्य संगठनों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और इसके शीर्ष नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों तथा मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रमों के दौरान काले झंडे दिखाये हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!