मणिपुर में टला सियासी संकट, एन बीरेन सिंह ने जीता विश्वास मत

Edited By Yaspal,Updated: 10 Aug, 2020 10:18 PM

political crisis averted in manipur n biren singh won the trust vote

मणिपुर में जारी सियासी संकट टल गया है। भाजपा नेतृत्व की सरकार ने बहुमत परीक्षण में विश्वासमत हासिल कर लिया है। विश्वासमत मतदान के दौरान सभी 28 भाजपा विधायक, और 16 कांग्रेस विधायक मौजूद थे। कांग्रेस के 8 विधायक अनुपस्थित थे। विश्वास मत के बाद,...

इम्फालः मणिपुर में जारी सियासी संकट टल गया है। भाजपा नेतृत्व की सरकार ने बहुमत परीक्षण में विश्वासमत हासिल कर लिया है। विश्वासमत मतदान के दौरान सभी 28 भाजपा विधायक, और 16 कांग्रेस विधायक मौजूद थे। कांग्रेस के 8 विधायक अनुपस्थित थे। विश्वास मत के बाद, कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया और सदन में कुर्सियां उछालीं।

इससे पहले सोमवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: अपने 18 और 24 विधायकों को व्हिप जारी करते हुए विधानसभा में मौजूद रहने और पार्टी लाइन के मुताबिक मत देने के लिए कहा।
PunjabKesari
60 सदस्यीय विधानसभा में तीन विधायकों के इस्तीफे और दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब सदन में 53 विधायक हैं। सदन में गठबंधन सरकार के पास सिर्फ 29 सदस्यों का संख्याबल है। बता दें कि कांग्रेस ने 28 जुलाई को भाजपा नीत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। कांग्रेस के विधायक केशम मेघचंद्र सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!