ओडिशा में बढ़ी राजनीतिक हलचल, नवीन पटनायक कैबिनेट के सभी मंत्रियों का इस्तीफा

Edited By Yaspal,Updated: 04 Jun, 2022 06:11 PM

political stir in odisha resignation of all ministers of naveen patnaik cabinet

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को सभी मंत्रियों से पांच जून को होने वाले फेरबदल से पहले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने को कहा। पुरी के दौरे पर आए राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को राज्य सचिवालय ‘लोक सेवा भवन' में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी...

नेशनल डेस्कः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को सभी मंत्रियों से पांच जून को होने वाले फेरबदल से पहले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने को कहा। पुरी के दौरे पर आए राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को राज्य सचिवालय ‘लोक सेवा भवन' में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। राजभवन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, ‘‘नए मंत्री रविवार को लोक सेवा भवन परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एक समारोह में सुबह 11.45 बजे पद की शपथ लेंगे।''

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने अपना इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल होगा। प्रक्रिया को सोमवार तक पूरा किया जाना है क्योंकि राज्यपाल दो दिनों के बाद ओडिशा से बाहर जाने वाले हैं। सीएमओ सूत्रों ने बताया कि पटनायक का भी 20 जून से रोम और दुबई का दौरा करने का कार्यक्रम है और वह अपने प्रस्थान से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!