Study में दावा- कोरोना को और घातक बना सकता है प्रदूषण, रहें सावधान

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Oct, 2020 11:58 AM

pollution can make corona more deadly study

अमेरिका में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया कि लंबे समय तक शहरी प्रदूषण, खासतौर पर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के संपर्क में रहने पर कोविड-19 और प्राणघातक हो सकता है। ‘दि इनोवेशन'' जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में अमेरिका के 3,122 काउंटियों में जनवरी से जुलाई...

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया कि लंबे समय तक शहरी प्रदूषण, खासतौर पर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के संपर्क में रहने पर कोविड-19 और प्राणघातक हो सकता है। ‘दि इनोवेशन' जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में अमेरिका के 3,122 काउंटियों में जनवरी से जुलाई के बीच अहम प्रदूषकों जैसे PM2.5, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ओजोन का विश्लेषण किया गया। अमेरिका स्थित इमोरी विश्वविद्यालय के दोंगहाइ लियांग ने कहा कि प्रदूषण के अल्पकालिक और दीर्घकालिक संपर्क की स्थिति में मानव शरीर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तंत्रगत प्रभाव ऑक्सीडेटिव दबाव, शोथ और श्वास संक्रमण के खतरे के रूप में पड़ता है।

 

वायु प्रदूषण के प्रदूषकों और Covid-19 की तीर्वता के बीच के संबंध का पता लगाने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने दो प्रमुख नतीजों- Covid-19 के पीड़ित मरीजों की मृत्यु और आबादी में Covid-19 होने वाली मौतों की दर का अध्ययन किया। दो संकेतक क्रमश: Covid-19 से होने वाली मौतों के लिए जैविक संवेदनशीलता का संकेत दे सकते हैं और Covid-19 से मौतों की तीव्रता की जानकारी दे सकते हैं।

 

अनुसंधानकर्ताओं के प्रदूषकों के विश्लेषण से पता चला कि Covid-19 से होने वाली मौतों से नाइट्रोजन ऑक्साइड का बहुत मजबूत संबंध है। उन्होंने कहा कि वायु में नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड (एनओ2) के 4.6 हिस्से प्रति अरब (पीपीबी) के इजाफे से क्रमश: 11.3 प्रतिशत Covid-19 मरीजों की मौत और और 16.2 प्रतिशत मृत्युदर बढ़ती है। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि हवा में महज 4.6 पीपीबी एनओ-2 घटा कर 14,672 Covid-19 मरीजों की जान बचाई जा सकती है। अनुसंधानकर्ताओं ने PM-2.5का आंशिक असर Covid-19 मरीजों की मौत पर देखा। कोविड-19 मरीजों की मौत से ओजोन का संबंध देखने को नहीं मिला।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!