बारिश के रुकते ही खराब हुई दिल्ली की हवा, बढ़ा प्रदूषण का प्रकोप

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Sep, 2018 03:19 PM

pollution increases after rain stops in delhi

मानसून भी दिल्ली के प्रदूषण को कम नहीं कर पाया। दरअसल, पिछले 11 दिनों से राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं हुई, जिसके चलते एयर क्वालिटी का स्तर गिरा है और उसमें प्रदूषण की मात्रा तीन गुणा अधिक पाई गई। दिल्ली में 9 सितंबर के बाद अब तक बारिश नहीं हुई है।

नई दिल्लीः मानसून भी दिल्ली के प्रदूषण को कम नहीं कर पाया। दरअसल, पिछले 11 दिनों से राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं हुई। इसके चलते एयर क्वालिटी का स्तर गिरा है और उसमें प्रदूषण की मात्रा तीन गुणा अधिक पाई गई। दिल्ली में 9 सितंबर के बाद अब तक बारिश नहीं हुई है। बुधवार को दोपहर हवा की गुणवत्ता का स्तर 172.7 तक पहुंच गया। मानसून के बाद डेढ़ महीने में ऐसा हुआ है कि इसका स्तर 180 पर पहुंचा है।
PunjabKesari
इससे पहले अगस्त में भी एयर क्वालिटी का स्तर गिरा था, लेकिन बारिश ने प्रदूषण को पूरी तरह से साफ कर दिया था। सितंबर के शुरुआती हफ्ते तक हवा साफ-सुथरी थी, लेकिन धीरे-धीरे फिर से राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।
PunjabKesari
वहीं, मौसम विभाग ने 21 से 24 सितंबर तक दिल्ली सहित पांच राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि राजधानी में एयर क्वालिटी में सुधार होगा। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!