दिल्ली में लौटा प्रदूषण: फिर जहरीली हुई राजधानी की हवा, AQI 300 के पार

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Dec, 2019 02:33 PM

कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लौट आया है। दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है। गुरुवार सुबह आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 489 रिकॉर्ड किया गया जबकि पंजाबी बाग में एक्यूआई 428, मुंडका में एक्यूआई 373

नई दिल्ली: कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लौट आया है। दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है। गुरुवार सुबह आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 489 रिकॉर्ड किया गया जबकि पंजाबी बाग में एक्यूआई 428, मुंडका में एक्यूआई 373, झिलमिल में एक्यूआई 447 दर्ज किया गया। लोधी रोड में पीएम 2.5 और पीएम 10 क्रमशः 234 और 229 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है।

PunjabKesari

बुधवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 280 दर्ज की गई थी। वहीं गाजियाबाद में यह 333, गुड़गांव में 266 और ग्रेटर नोएडा में 286 दर्ज की गई थी। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि न्यूनतम तापमान शुक्रवार को सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों से उत्तर-पश्चिम दिशा में तेज गति वाली ठंडी और शुष्क हवाएं चल रही है। तापमान गिरने और हवा की गति में कमी आने की वजह से शुक्रवार तक प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!