20-30 वर्षों तक देश की राजनीति के केंद्र में बीजेपी ही रहेगी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 May, 2022 10:42 AM

prashant kishor bjp congress modi government upa

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा सरकार पर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर का कहना है कि  बीजेपी आगामी दो दशकों तक देश की राजनीति में प्रभावी बनी रहेगी।

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा सरकार पर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर का कहना है कि  बीजेपी आगामी दो दशकों तक देश की राजनीति में प्रभावी बनी रहेगी।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार से सीखना चाहिए कि राजनीतिक विरोधी को चुनौती कैसे दी जाती है और विपक्ष में कैसे रहा जाता है। दरअसल, उनका इशारा बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की ओर था।

प्रशांत किशोर ने कहा कि 1977 के दौर को छोड़कर आजादी के बाद से 1990 तक कांग्रेस पार्टी ही भारतीय राजनीति के केंद्र में रही। उस समय भी आज जैसा माहौल था, आप साथ रहिए या विरोध में, उस समय राजनीति का हर पैंतरा कांग्रेस की तरफ से होता था। उस दौर में कोई दूसरी पार्टी पैन इंडिया अपनी पहुंच नहीं बना पा रही थी। आज के दौर में बीजेपी ने वह पकड़ बना रखी है।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य देखकर लगता है कि अगले 20-30 वर्षों तक देश की राजनीति के केंद्र में बीजेपी ही रहने वाली है। राजनीति चाहे उसके समर्थन में हो, या उसके विरोध में, लेकिन केंद्र में बीजेपी ही रहने वाली है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को ऐसे रास्ते पर पहुंचा दिया है, जहां उसे चुनौती देना आसान काम नहीं लगता। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!